भोपाल, अपनी खबर / अमिताभ पाण्डेय
“ पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम तथा राज्य स्तरीय CCTV सर्विलेंस कन्ट्रोल रूम भोपाल में ड्यूटी हेतु पुलिस मुख्यालय में पदस्थ AIG स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार विशेष अवसरों पर यह सभी पुलिस अधिकारी डायल-100 कन्ट्रोल रूम भोपाल में ड्यूटी करेंगे ” उक्त उद्गार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री उपेन्द्र कुमार जैन द्वारा मुख्यालय में पदस्थ सहायक महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला में व्यक्त किए । उन्होने कहा कि इस व्यवस्था से प्रदेश में आगामी प्रस्तावित विधानसभा चुनाव-2018 एवं कानून व्यवस्था में डायल-100 सेवा के द्वारा और भी अधिक संवेदनशीलता एवं तत्परता से पुलिस सहायता पहुँचाई जा सकेगी । कार्यशाला में सहायक महानिरीक्षक (CID) श्रीमति श्रद्धा तिवारी , सहायक महानिरीक्षक (CID) श्री विजय भागवानी, सहायक महानिरीक्षक (CID) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, सहायक महानिरीक्षक (CAW) श्रीमति शलिनी दीक्षित, सहायक महानिरीक्षक (PTRI) श्री प्रशांत शर्मा, सहायक महानिरीक्षक (SCRB) श्री संजीव कंचन,  सहायक महानिरीक्षक (SCRB) श्री दीपक ठाकुर, सहायक महानिरीक्षक (PRO) श्री घनश्याम मालवीय, सहायक महानिरीक्षक (वेलफ़ेयर) श्री विकाश पाठक एवं सहायक महानिरीक्षक (चयन) श्री उमेश शर्मा उपस्थित रहे  ।   

अधिकारियों को दी गई राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम की विस्तृत जानकारी
पुलिस अधिकारियों को अधीक्षक डायल-100 श्री अमित सक्सेना द्वारा डायल-100 सेवा के संबंध में जानकारी दी गई एवं उन्हे राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम का भ्रमण कराया तथा प्राप्त इवेंट पर होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया । उन्हें कॉलटेकर कक्ष, डिस्पेचर कक्ष सोशल मीडिया सेल की कार्यविधि समझाई गई तथा डायल-100 वाहन (FRV) का अवलोकन कराया गया एवं उसमें रखे जाने वाले उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी ।

(अनाम आलेख सेवा)

Source : अपनी खबर